मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के माजरा और सांसद भुवन सिंह खण्डूरी पौड़ी तथा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उनकी बेटी ने देहरादून में मतदान किया। हरिद्वार में शांतिकुंज के प्रमुख डा. प्रणव पण्डया ने सप्तऋषी में वोट डाला।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वोट डालने के बाद कहा कि उत्तराखण्ड में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने भाजपा सहित अन्य बागियों के चुनाव में पटखनी खाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
उधर, देहरादून के लवडेल में ईवीएम खराब होने के वजह से मंत्री दिनेश अग्रवाल बिना वोट दिए वापस लौटे। हल्द्वानी में वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने किया मतदान। हल्द्वानी में भाजपा नेता विशन सिंह चुफाल, हरिद्वार में बाबा रामदेव, नई टिहरी में विधायक और मंत्री दिनेश धनै ने मताधिकार का प्रयोग किया। कई इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई|
- निर्वाचन आधिकारी राधा रतूड़ी ने अपने परिवार के साथ किशन नगर,जीजीआईसी,राजपुर में वोट डाला
- डीएम दीपक रावत,नैनीताल में वोट डाला
- गणेश जोशी,डोभालवाला में वोट डाला
- डा.रमेश पोखरियाल निशंक,केवी,हाथीबड़कला में वोट डाला
- सरिता आर्या,भूमियाधार,नैनीताल
- स्वीटी अग्रवाल,एसएसपी देहरादून,गुरुकल कन्या महाविद्धालय,राजपुर रोड
- हल्द्वानी मेयर,जोगिंदर रौतेला अपने परिवार के साथ
- हरीश चंद दुर्गापाल,लालकुआं
- विधायक वंशीधर भगत,कालाढ़ूंगी
- कैबिनेट मिनिस्टर इंदिरा हृदयेश,तेग बहादुर कालेज,हल्द्वानी क्षेत्र में डाला वोट