पत्रकार मानसेरा को मीडिया सलाहकार पद से हटाए जाने के बाद सियासत हुई तेज, नेता प्रतिपक्ष का ट्वीट वायरल

0
523
पत्रकार
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधा है। दरअसल वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को दो दिन पहले मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार बनाया गया, जिसके 24 घंटे के बाद ही उनकी नियुक्ति रद्द कर दी गई। पत्रकार मानसेरा इससे पहले कि अपना पदभार ग्रहण करते, शासन ने बेहद नाटकीय ढंग से उनकी नियुक्ति का आदेश निरस्त कर दिया। इसी मामले पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का ट्वीट सामने आया। उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सवाल करते हुए कहा कि एनडीटीवी से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को 2 दिन पूर्व ही आपने अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया था, जो हम सब हल्द्वानी वासियों के लिए गर्व की बात थी, लेकिन आज 2 दिन में ऐसा क्या कारण रहा जो मानसेरा को अपना पद अस्वीकार करना पड़ा और आपको मीडिया सलाहकार संबंधी उनकी नियुक्ति रद्द करनी पड़ी। आपके इस फैसले से हम सब आहत हैं। उन्होंने कहा कि दिनेश मानसेरा एक स्वतंत्र पत्रकार भी हैं और उसके साथ-साथ वह सामाजिक कार्य में ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। क्षेत्र में प्रथम पंक्ति के समाज सेवकों में उनकी गिनती होती है, उनकी टीम थाल सेवा और मानसेरा को “कौन बनेगा करोड़पति शो” के माध्यम से अमिताभ बच्चन ने भी सम्मानित किया था।
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सवाल करते हुए कहा कि आखिर आपको यू टर्न लेना क्यों पड़ गया, ऐसी क्या वजह रही जो आपने अच्छे फैसले के बाद यूटर्न लिया है।
वहीं सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणियां देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पत्रकार मानसेरा को मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बनाए जाने के बाद उनकी फेसबुक और ट्विटर की पुरानी पोस्ट खंगाली जा रही थी। इसमें कुछ पोस्ट ऐसी थी जिन्हें भाजपा, व केंद्र सरकार के खिलाफ बताया गया। कुछ ही घंटों में यह सारी पोस्ट मुख्यमंत्री तक पहुंच गई। शायद दिनेश मानसेरा का मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार के पद से हटने का कारण यह रहा हो। बहरहाल इस घटनाक्रम के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है।