पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर राजनीति गरमाई

    0
    276
    त्रिवेंद्र

    पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गत दिनों हुए लाठीचार्ज पर माफी मांगी है। श्रीनगर प्रवास पर उन्होंने पत्रकारों के बीच बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर वरिष्ठ होने के नाते माफी मांगी, लेकिन उनके इसी माफी मांगने पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने तंज कसा।

    कांग्रेस प्रवक्ता ने गैरसैण में उनके कार्यकाल में हुए महिलाओं पर लाठीचार्ज पर भी माफी की मांग की है। गरिमा दसौनी मेहरा के साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी भाजपा नेता पर तंज कसा है।

    त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर जनता से सार्वजनिक माफी मांगी थी। रावत ने कहा था कि वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते लाठीचार्ज की घटना के लिए युवाओं से माफी मांगते हैं। यदि युवाओं से थोड़ी गलती हुई भी थी तो उसे अनदेखा किया जा सकता था। लेकिन लाठीचार्ज नहीं किया जाना चाहिए था। त्रिवेंद्र रावत के इस बयान के बाद से राज्य की सियासत गर्मा गई।

    इसी संदर्भ में वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शनिवार को कहा कि लाठीचार्ज सदैव दुर्भाग्यपूर्ण होता है, इसे दलगत राजनीति से अलग होकर देखना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने मन से जो कहना था कह दिया, लेकिन परिस्थितियां कई ऐसी बनती हैं जिस पर प्रशासन अपने ढंग से निर्णय लेता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के लिए जितना कुछ किया है वह और नहीं कर पाएगा, ऐसे में इस घटना को तूल देना मेरे विचार में उचित नहीं है। मुख्यमंत्री कानून संगत कार्यवाही कर रहे हैं।