देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही जोड़ तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है। जहां एक ओर सत्यम शिवत छात्र संगठन के चार वरिष्ठ छात्र नेताओं ने आर्यन संगठन से नाता जोड़ा। वहीं, दूसरी ओर कॉलेज की पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिध सहित कई छात्र नेताओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की।
चुनाव में उतरे बड़े नेता
डीएवी छात्र संघ चुनाव किसी विधानसभा इलेक्शन से कम नहीं है। यहां जोड़े तोड़ की राजनीति के साथ ही हर वो प्रपंच अपनाया जाता है जो किसी विधान सभा स्तर के चुनाव में अपनाए जाते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महानगर कांग्रेस द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के समस्त पार्षद, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डीएवी छात्रसंघ चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मौजूद सदस्यों ने छात्र संघ चुनाव में सफलता के लिए अपनी अपनी राय रखें। पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने यह भी आह्वान किया कि डीएवी छात्र संघ चुनाव पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी का पूर्ण सहयोग किया जाए।
थामा एनएसयूआई का दामन
बैठक के दौरान कॉलेज की पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि गुड्डी बिष्ट, राजेश भट्ट, कृष्णा कुमार, शिवम भंडारी, सतीश नौटियाल व संजय उनियाल ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। बैठक के दौरान छात्रसंघ प्रत्याशी आदित्य बिष्ट ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि नए सदस्यों के एनएसयूआई के साथ जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा चुनाव में भी संगठन को बेहतरीन वोटो से विजय मिलेगा। बैठक में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ाूर्यकांत धस्ताना, सूरत सिंह नेगी, सीताराम नौटियाल, ललित भद्री, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रवीण पुरोहित, सोनू, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी व विकास नेगी आदि सदस्यगण मौजूद रहे।
आर्यन को दिया समर्थन
दूसरी ओ सत्यम शिवम संगठन के चार छात्र नेताओं ने संगठन से नाता तोड़ेते हुए आर्यन संगठन का दामन थामा। आर्यन छात्र संगठन के जिला प्रभारी सचिन थपलियाल ने बताया कि डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के परिपेक्ष में सत्यम शिवम छात्र संगठन के 4 छात्र नेता जिनमें योगेश चौधरी, कुलवंत, नवीन सकलानी, विनोद कवि, अनीस राठौर व निशांत शर्मा शामिल हैं। संगठन की सदस्तय ग्रहण की। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह बर्त्वाल, सतीश मोहन पंत, महेंद्र पाल माही व सोनू बिष्ट की उपस्थिति में नए सदस्यों को सदस्ता प्रदान की गइ। इस अवसर महासचिव पद के प्रत्याशी शूरवीर सिंह ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र नेताओं के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा चुनाव में भी दावेदारी को चुनौती देना अन्य संगठन के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा। जिला प्रभारी सचिन थपलियाल ने कहा कि आर्यन छात्र संगठन की विचारधारा से प्रेरित होकर सम्मिलित होने वाले छात्र नेता संगठन के लिए भविष्य में संजीवनी का काम करेंगे।