भाजपा सरकार आचार संहिता का कर रही उल्लंघन: हरीश रावत

0
403
हरीश रावत

प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने आरोप लगाया है। इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी करने की बात कही।

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत में नियुक्तियों पर सवाल उठाया। इस दौरान कहा कि शिक्षा, सहकारिता,आबकारी सहित अन्य विभागों की नियुक्तियां आनन फानन में करने के साथ ही अपने चहेतों का तबादला बैक डेट में अधिकार के विपरीत किया गया है, जो सरासर गलत है। इन सभी नियुक्तियों की निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष तरीके से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग गई है।

हरीश रावत ने कहा कि आबकारी कमिश्नर बदलने,किसान आयोग,बाल संरक्षण आयोग,महिला आयोग,बदरीनाथ केदार मंदिर समिति,शिक्षा विभाग,सहकारिता विभाग और ऊर्जा विभाग में की गई नियुक्ती,ट्रांसफर और प्रमोशन निश्चित तौर पर आचार संहिता नियमों का अवहेलना है। कांग्रेस की सरकार आती है तो इन नियुक्तियों को तत्काल कैंसिल कर जांच बैठाएगी। अधिकारी को गलत निर्णय नहीं लेना चाहिए।

हरीश रावत ने कहा भाजपा की संत प्रवृति नहीं है। पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष मतदान के लिए गलत कार्यों को समय रहते रोकना चाहिए। कांग्रेस पूरी तरह से नियमों के साथ प्रचार करेगी। वहीं एक सवाल पर कहा कि भाजपा की नियुक्ति को लेकर पोस्टर और बधाइयां बैक डेट की असलीयत को बता रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोरोना संक्रमण के बचाव और नियमों के पालन को लेकर पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस पार्टी अपना डिजिटल प्रचार कार्य प्रारंभ कर दी है। आगे भी हम इसी को माध्यम बनाएंगे। जैसा आयोग का निर्देश होगा लोकतंत्र के मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक किलोमीटर तक पैदल चलकर प्रचार करेंगे वहीं युवा नेता करीब पांच किलोमीटर कोरोना गाइडलाइन के साथ प्रचार करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि मतदाता को सही जानकारी देने के कुछ ऐसी पार्टियां है जिनके पास डिजिटल साधन नहीं है उनका भी आयोग ख्याल रखे। निर्वाचन आयोग को चिन्हित स्थानों पर प्रचार के लिए सभी को मौका मिलनी चाहिए।

हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि खनन प्रेमी है। हाल में अपने अधिकारी को हटाना और बहाल करना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जिस प्रकार में सचिवालय में खुलेआम धन बटोरने का खेल सरकार का विकास के दावे का पोल खोल रही है। कांग्रेस चुनौती पूर्ण काम के लिए तैयार है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक अन्य सवाल पर कहा कि उम्मीदवारों का नाम करीब अंतिम दौर है। कुछ नामों का जल्दी घोषणा करेंगे और कुछ पर भाजपा का इंतजार रहेगा।

उन्होंने अपने टिकट पर कहा कि पार्टी निर्णय करेगी वहीं स्वीकार होगा। इस बार दो जगह नहीं एक ही सीट से चुनाव लडूंगा।