हरीश रावत ने हरक से की बातचीत, राज्य में बढ़ा सियासी तापमान

    0
    334
    हरीश रावत

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और काबीना मंत्री हरक सिंह रावत के बीच बातचीत की खबरें एक बार फिर सियासी गलियारों में तैरने लगी हैं। दोनों नेताओं के रिश्तों में कड़ुवाहट अब कम होती नजर आ रही है। हरक की नरमी के बाद हरीश रावत का आगे आना नए संकेत की ओर से इशारा कर रहे हैं।

    राजनीतिक पंडित हरीश रावत और हरक सिंह रावत की पहलकदमी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नई आहट के तौर पर देख रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों नेताओं की जुबानी वार से जमी बर्फ पिघलती नजर आ रही है। बीते रोज हरक के हरीश से माफी मांगने के बाद आज हरीश ने पहल करते हुए हरक से दूरभाष पर बातचीत राज्य में हवा की तरह तैरती रही।

    हरीश सिंह रावत ने हरक से बतौर वन मंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की सहायता करने की गुजारिश की। हरीश रावत इन दिनों कुमाऊं मंडल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है।

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य के साथ चुकुम गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विस्थापन का मुद्दा उठाया। पूछा तो पता चला कि वन मंत्री हरक सिंह रावत इसमें अहम रोल अदा कर सकते हैं। हरीश ने बात करने का इच्छा जाहिर की तो प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तत्काल हरक को फोन लगा दिया।

    बताया जा रहा है कि करीब पांच मिनट तक दोनों नेताओं ने बातचीत हुई। हरीश ने काफी आत्मीयता दिखाते हुए हरक को इस क्षेत्र में स्वयं आने को कहा। हरीश और हरक की अप्रत्याशित नजदीकी की सियासी हलकों में खूब चर्चा हो रही है।