चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मी को पड़ा दिल का दौरा

    0
    384
    कर्मी
    FILE/REPRESENTATIVE

    नैनीताल जनपद की भीमताल विधानसभा में एक दूरस्थ मतदान केंद्र पर कार्यरत मतदान कर्मी को दिल का दौरा पड़ने की सूचना है।

    जानकारी के अनुसार ओखलकांडा विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रीखाकोट बूथ में तैनात मतदान अधिकारी-3 के पद पर कार्यरत नवीन चंद्र जोशी को हृदयाघात आ गया। सूचना मिलने पर प्रशासन सक्रिय हो गया है।

    बताया गया है कि रीखाकोट बूथ सड़क से बूथ 4 किमी की पैदल दूरी पर स्थित है। मौके को एम्बुलेंस भेजी जा रही है, तथा पीड़ित मतदान कर्मी को डोली से सड़क तक लाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन उन्हें खनस्यूं तक डोली से लाकर वहां से एयरलिफ्ट करने के प्रबंध में जुटा है