निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

0
934
कर्मी
FILE/REPRESENTATIVE

गोपेश्वर,  चमोली जिले की चार नगर पालिकाओं एवं पांच नगर पंचायतों के चुनाव संपन्न करवाने के लिए शनिवार को 70 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। पुलिस मैदान गोपेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया व प्रभारी अधिकारी कार्मिक हसांदत्त पांडे तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया की देख-रेख में मतदान पार्टियों को मतपेटी एवं आवश्यक मतदान सामग्री के साथ उनके मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया गया।

जिले की चार नगर पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायतों के 60 वार्डो में 57 मतदान केंद्र तथा 70 मतदेय स्थल बनाए गए है, जिनमें रविवार को मतदान होना है। सभी 70 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा चुकी हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व अपने सभी बूथों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करें तथा सभी मतदान पार्टियों को उनके बूथों तक सुरक्षित पहुुंचाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिन बहुत सावधानी व सर्तकता के साथ कार्य करने का निर्देश देत हुए कहा कि किसी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्र में एक से ज्यादा मतदाता को एक साथ प्रवेश न करने दें तथा मतदेय स्थल के आसपास अनावश्यक भीड़ न होने दें। उन्होंने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियत समय पर मतदान शुरू होने, हर दो घंटे में मतदान का अपडेट कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद सभी पोलिंग पार्टियों की वापसी कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक हसांदत्त पांडे ने कहा कि 70 मतदेय स्थलों के लिए 84 पोलिंग पार्टियां बनायी गई हैं तथा 14 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अतिरिक्त मतदपेटियां व निर्वाचन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। सभी रिटर्निंग आफिसरों के निर्वतन में कुछ कार्मिक तथा वाहनों को आरक्षित रखा गया है। पोलिंग पार्टी में शामिल किसी भी कार्मिक की तबियत खराब होने की स्थिति में जोनल मजिस्ट्रेट अपने आरओ से अतिरिक्त कार्मिक भी ले सकते हैं।