मतदान के बाद लौटी 178 पोलिंग पार्टी

0
713

गोपेश्वर, चमोली जिले थराली विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के बाद 178 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के उपरांत सभी पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है। सोमवार को मतदान समाप्ति के बाद देर रात तक पोलिंग पार्टियों की वापसी का सिलसिला जारी रहा।

राइका कुलसारी में पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री जमा कराने के लिए पूरी व्यवस्थाऐं की गयी थी। निकटवर्ती मतदान केंद्रों से 154 पोलिंग पार्टियां सोमवार देर रात्रि तक जबकि 24 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को पहुंची। सामान्य प्रेक्षक केएच कुलकर्णी, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, रिर्टनिंग आॅफिसर परमानंद राम, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे, तथा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के एजेंटों की उपस्थिति में सभी ईवीएम, वीवीपैट एवं निर्वाचन संबंधी दस्तावेजों को मतगणना केंद्र राइका कुलसारी स्थित स्ट्राॅग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये तीन लियर में फोर्स लगायी गयी है। पहली लियर पर आईटीबीपी दूसरे में पीएसी एवं बाहरी सुरक्षा के लिये सशस्त्र पुलिस तैनात की गयी है, साथ ही स्ट्राॅग रूम को मतगणना तक निरंतर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। स्ट्रांग रूम सील कर कक्षों को सुरक्षा बलों के सुपुर्द किया गया। मतगणना का कार्य 31 मई को संपन्न होगा।

थराली विधानसभा उप निर्वाचन के तहत 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 23799 पुरूष एवं 29249 महिला मतदाताओं सहित कुल 53048 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधानसभा में 50991 पुरूष तथा 48301 महिला मतदाता सहित कुल 99292 सामान्य मतदाता पंजीकृत थे। विगत चुनावों पर नजर डाले तो इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2012 सामान्य निर्वाचन में 59.50 प्रतिशत तथा वर्ष 2017 में 58.04 प्रतिशत मतदान हुआ था।

गौरतलब कि थराली विधानसभा उप निर्वाचन में 5 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें कांग्रेस के प्रत्याशी प्रो. जीतराम, भाजपा के मुन्नी देवी शाह, यूकेडी के कस्वी लाल, भाकपा के कुंवर राम तथा निर्दलीय प्रत्याशी बीरी राम शामिल है।