दूर दराज क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां गुरुवार को होंगी रवाना, दिया प्रशिक्षण 

0
457
कर्मी
FILE/REPRESENTATIVE
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूरस्थ मतदेय स्थलों की पोलिंग पार्टियां गुरुवार को रवाना की जाएंगी। पहले चरण के तहत दशोली, जोशीमठ तथा घाट में पांच अक्टूबर को चुनाव होना है। मतदान पार्टियों को निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामग्री वितरण काउंटर पर तैनात सभी कार्मिकों को बेहद सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्धारित चेक मेमो के अनुसार ही पोलिंग पार्टियों को सामग्री उपलब्ध करायें, ताकि कोई भी सामग्री छूटने न पाए। पोलिंग पार्टियों की वापसी पर निर्वाचन सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से रखने को कहा।
अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने सामग्री वितरण काउंटर पर तैनात कार्मिकों को शालीनता एवं धैर्य से कार्य करने की बात कही। उन्होंने मतपेटिका, मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं अन्य महत्वूर्ण निर्वाचन दस्तावेजों को भंली-भांति रिसीव करने को कहा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी योगश धस्माना, सहायक नोडल अधिकारी एपी डिमरी तथा मास्टर ट्रेनर केसी पंत ने सामग्री वितरण काउंटर पर नियुक्त कार्मिकों को सामग्री वितरण एवं वापसी जमा करने संबधित पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी तथा सामग्री वितरण एवं जमा करने संबधी व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस दौरान एसडीएम बुशरा अंसारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत आदि मौजूद थे।