दुर्गम मतदान केंद्रों को तीन को रवाना होगी पोलिंग पार्टी 

0
461
कर्मी
FILE/REPRESENTATIVE
गोपेश्वर,  प्रथम चरण के मतदान के लिए दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए तीन अक्टूबर को मतदान पार्टियां रवाना होंगी। दशोली, घाट एवं जोशीमठ ब्लाक में पहले चरण के तहत पांच अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं, जिनके लिए 215 पोलिंग पार्टियों के रिजर्व कार्मिकों सहित 1105 कार्मिकों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी सहित पांच मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई है, जिसमें एक महिला कार्मिक भी शामिल है।
पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी सहित प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ मतदान कार्मिकों को सोमवार को जीआईसी एवं पीजी काॅलेज गोपेश्वर में मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी योगश धसमाना, सहायक नोडल अधिकारी एपी डिमरी व मनोज तिवारी, मास्टर प्रशिक्षक केसी पंत, खीम सिंह कण्डारी, दिगपाल रावत, प्रेम प्रकाश देवराडी व अनूप खंडूरी ने पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन कार्यो के संबंध में पूरी जानकारी दी। इस दौरान कार्मिकों को मतपेटियों को खोलने एवं सील करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया और उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित सपंन्न कराना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कार्मिकों को संवेदनशील होकर पूरी निष्ठा के साथ सौंपे गए निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका होती है। इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया का भली भांति प्रशिक्षण प्राप्त करें और सभी शंकाओं का प्रशिक्षण में अच्छी तरह से समाधान कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या न हो।