चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी

0
828
FILE

विधानसभा चुनावो को देखते हुए देहरादून एसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस ने चुनाव प्रक्रिया को ठीक से सम्पन्न कराने के लिए तैयारिया पुरी कर ली गयी है ।इसमें पुलिस ने सभी मतदान केन्द्रो /जोन /सेक्टर /बैरियरो का मुआयना कर मतदान में लगने वाले पुलिस बल का जांच कर लिया गया है । इसके अलावा  चुनाव  आयोग की गाईड लाईन के अनुसार सभी शस्त्र जमा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अभी तक कुल 5021 शस्त्र जमा कराये जा चुके है । जबकि साल 2012 में विधान सभा चुनाव में कुल 2564 शस्त्र और साल 2014 लोक सभा चुनाव के दौरान कुल 2825 शस्त्र जमा कराये गये थे ।  इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वाड टीम व स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है जो सम्बधित मजिस्ट्रेट के साथ 24 घण्टे सुचारू रूप से चैकिंग कर अवैध शस्त्र, अवैध धन, प्रचार सामग्री ,अवैध शराब आदि की धर-पकड की जा रही है। सभी गठित टीमों के लिये जनपद स्तर पर अलग से कार्य योजना व निर्देशिका तैयार की गयी है।

सभी टीम द्वारा अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रो में 10 लाख रुपये तथा 2 ट्रक प्रचार सामाग्री जब्त की गयी है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी स्तर पर जनपद से लगे सीमावर्ती जनपदों के सभी अधिकारियों के साथ बार्डर मीटिंग की गयी है, जिसमें गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों और वांछित अभियुक्तो की सूचियों का आदान –प्रदान किया गया है। जनपद के सीमावर्ती व आन्तरिक स्थानो पर चैकिंग बैरियर लगा कर उन पर लगातार प्रभावी चैकिंग की जा रही है। जनपद के सभी अधिकारी/कर्मचारीयों को चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशो के क्रम में चुनाव सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तथा जनपद स्तर पर भी अलग से निर्देशिका जारी कर उन्हें ट्रेनिंग दी गई इसके अतिरिक्त विधान सभा चुनाव को देखते हुए किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का रिस्पान्स टाईम जानने के लिये आपरेशन थन्डर बोल्ट की शुरुआत कर उसका भी अभ्यास किया गया है। जिसके तहत रुपये 10 लाख की बरामदगी की गयी है ।पुलिस द्वारा चुनाव के मद्देनजर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।