बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट बास्केटबॉल को करेंगी प्रमोट

0
798

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट अभिनय और निर्देशन के बाद अब खेल के मैदान में हाथ आजमाने जा रही हैं। बास्केटबॉल लीग में खेलने वाली टीम-दिल्ली हूपर्स को पूजा भट्ट की कंपनी बॉक्स सिंह स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट ने खरीद लिया है। यह जानकारी पूजा भट्ट ने दिल्ली में दी ।

पूजा भट्ट ने इस मौके पर कहा कि, “कंपनी के भविष्य की योजनाओं में उन खेलों का प्रचार और विस्तार है, जो अभी लोकप्रियता के स्तर पर काफी पीछे हैं। इन खेलों में बास्केटबॉल भी शामिल है और 3×3 बास्केटबॉल लीग इसी प्रयास का हिस्सा है। इस लीग को मॉल में आयोजित कराया जा रहा है, क्योंकि वहां आम लोगों की पहुंच ज्यादा है। इससे खेल को प्रचार भी मिलेगा और लोगों का मनोरंजन भी होगा।” साथ ही पूजा भट्ट ने बताया कि, बॉस्केटबॉल के अलावा उनकी कंपनी बॉक्सिंग को भी बढावा देने कि लिए इस साल गोवा में एक बॉक्सिंग इवेंट कराने जा रही है।”

पूजा भट्ट की खरीदी हुई दिल्ली हूपर्स टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंदरबीर सिंह गिल, ध्रुव बर्मन, हरकिरत जट्टाना सिंह, मयंक रावत, किरन शास्त्री और दिवेश जॉली शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पूजा भट्ट ने फिल्मी जगत में अपनी शुरूआत फिल्म डैडी से की थी इसके अलावा दिल है कि मानता नहीं, सड़क, जख्म, बॉर्डर, तडीपार जैसी कई हिट फिल्म में काम किया है।