हेमकुंड साहिब- लोकपाल के कपाट खुले, 15 सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने पहली अरदास में शामिल हुए

0
346
हेमकुंड

सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को पूरे विधि विधान के साथ खोल दिए गए। बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हेमकुंड साहिब धाम के कपाट खुलने के अवसर पर करीब पंद्रह सौ से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। इसी के साथ लक्ष्मण मंदिर-लोकपाल तीर्थ के कपाट भी वैदिक रीति रिवाज के अनुसार तय मुहूर्त पर खोले गए।

हेमकुंड साहिब में अभी भी चार से पांच फीट तक बर्फ जमी है। श्रद्धालुओं को करीब ढाई किमी बर्फ की गली से गुजरकर हेमकुंड साहिब पहुंचना पड़ा।

कपाट खुलने से पूर्व की प्रक्रिया के तहत सुबह साढ़े नौ बजे सतखण्ड से पंच प्यारों की अगुवाई में पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को दरबार हाल में लाया गया। सवा दस बजे से सुखमणि साहिब का पाठ और शबद कीर्तन के उपरांत इस वर्ष की पहली अरदास के बाद कपाट खोले गए।

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंदरजीत सिंह बिंद्रा, ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने हेमकुंड साहिब के प्रकाशोत्सव पर प्रदेश व देश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, लोनिवि, विद्युत, पेयजल सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।