दून में छाए बादल, सात जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

0
531

देहरादून,  सूबे में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। बुधवार को सुबह से ही राजधानी देहरादून में बादल छाए हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। मौसम के इस बदलाव से राज्य में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को प्रदेश के सात जिलों में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, टिहरी, उधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी तथा पिथौरागढ़ जिले में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15 और 16 मार्च को प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 17 मार्च को एक बार फिर से मौसम गंभीर हो सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।