30 सितंबर से मान्य नही रहेगी इन बैंको की चेकबुक

0
887

क्या आप स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के किसी सब्सिडरी बैंक के खाता धारक हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिये जरूरी है। आपको जल्द से जल्द नये आईएफएस कोड वाली चेकबुक आपने लिये जारी करानी होंगी। क्योंकि आने वाले दिनों में पुुराने कोड वाली चेक बुक मान्य नहीं होंगी। स्टेट बैंक ने अपने जिन सब्सीडरी बैंको पर ये नया नियम लागू किया है उनमें

  • स्टे बैंक आॅफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
  • स्टेट बैंक ऑफ रायपुर
  • स्टेट बैंक ऑफ ट्रवन्कोर
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और
  • भारतीय महिला बैंक शामिल है

स्टे बैंक के मुताबिक इन बैंको की पुरानी चैक बुक और आईएइएस कोड  आने वाली 30 सितंबर के बाद से मान्य नही रहेंगे। ग्राहक नई चैकबुक और कोड के लिये इंटरनेट और मोबाइ बैंकिंग, एटीम या बेंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।