दावत का भोज पडा भारी, मेहमान फूड फ्वायजनिंग के शिकार

0
555
कोरोना
जसपुर, शादी की दावत में आये महमानों को दावत के उडद चावल काफी मंहगे पड गये, दावत का भोज खाने के तुरन्त बाद ही महमानों की तबीयत खराब होने लगी, उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि कुछ लोगों को जसपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां सभी की हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
ग्राम भगवंतपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की शादी से पूर्व गांव के लोगों की दावत रखी। दावत में तमाम ग्रामीणों के साथ रिश्तेदार भी थे। खाने में उड़द चावल बने थे। दावत खाने के बाद आधा दर्जन ग्रामीणों की हालत बिगड़ने लगी। अधिकांश को उल्टी दस्त की शिकायत हुई तो परिजन उन्हें गांव के ही निजी चिकित्सक के पास ले गए। गांव के ही चिकित्सक मो. हनीफ का कहना है कि रातभर इलाज करने में बीता है। बीमार लोगों में कुछ ने गांव के ही निजी चिकित्सक से उपचार कराया तो अधिकांश जसपुर आ गए। रविवार को सुबह उनकी हालत में किसी तरह सुधार हुआ।
जबकि उपजिलाधिकारी ने बताया कि गांव में फूड-प्वाइजनिंग होने की कोई सूचना उनके पास नहीं है। वह स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम भेजकर जांच कराएंगे।