सारा अली खान के बर्थडे पर कुली नंबर वन का पोस्टर रिलीज किए

0
832
सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान के बर्थडे के मौके पर डेविड धवन ने कुली नंबर वन के दो पोस्टर रिलीज किए, जो सारा के लिए उनके बर्थडे का सबसे बड़ा गिफ्ट है।
पोस्टर में सारा वरुण के साथ बेहद ग्लैमरस लुक में नज़र आ रही हैं, वहीं वरुण कुली के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं।  वरुण ने एक कैप लगाई हुई है, जिस पर एक बैज लगा है और उसपर लिखा है वेस्टर्स रेलवे नंबर 1 लाइसेंस्ड पोर्टर।
साथ ही वरुण ने सारा को बर्थडे विश भी फिल्म का पोस्टर शेयर कर किया। वरुण ने कैप्शन में लिखा सारा तेरा बर्थडे आया, बर्थडे पर मैं तेरे लिए पोस्टर लाया। इस पोस्टर के अलावा एक पोस्टर और शेयर किया गया है, जिसमें वरुण सिर पर सफेद टोपी लगाए गले में गमछा डाले हुए सामान ढोने वाली गाड़ी पर खड़े नजर आ रहे हैं। वरुण ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हट जा बाजू आया राजू। इसी पोस्टर को मोशन पोस्टर में भी रिलीज किया गया है। मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में “मैं तो रस्ते जा रहा था…” गाने का इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक बज रहा है।
गौरतलब है कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग बैंकॉक में शुरु हो चुकी है। फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं तो वासू भगनानी और जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये वरुण और सारा की साथ में पहली फिल्म है।  इससे पहले वरुण ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा 2’ जैसी फिल्मों में पिता डेविड के साथ काम कर चुके हैं। वहीं अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज होगी।
बता दें कि कुली नं 1 के पहले पार्ट में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी नजर आई थी। अब इस फिल्म के रीमेक में परेश रावल, जॉनी लीवर और राजपाल यादव भी लीड रोल प्ले करने वाले हैं।