फिल्म ‘संजू’ का एक और पोस्टर हुआ रिलीज़

0
1229

नई दिल्ली, राजू हिरानी निर्देशित फिल्म ‘संजू’ का शनिवार को एक और पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर में संजय दत्त का पिता सुनील दत्त के साथ केमिस्ट्री को दिखाया गया है। पोस्टर में रणबीर कपूर डरे हुए रोते नजर आ रहे हैं और परेश रावल ने उन्हें गले से लगाया हुआ है।

इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में रणबीर कपूर के साथ सोनम नजर आ रही थीं। सोनम कपूर संजय दत्त की गर्लफ्रेंड टीना मुनीम का किरदार निभा रही हैं। सबसे पहले जारी हुए पोस्टर में संजय दत्त के उस लुक को दिखाया गया था जब वह पहली बार 18 महीने जेल में रहे थे।

उल्लेखनीय है कि राजू हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म संजू संजय दत्त की बायोपिक पर आधारित है। इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का, मनीषा कोइराला मां नरगिस दत्त का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म अगले महीने 29 जून को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।