जाॅन की फिल्म के दो नए पोस्टर

0
627

8 दिसंबर को रिलीज होने जा रही जान अब्राहम की फिल्म के दो नए पोस्टर लांच किए गए हैं, इनमें से एक पोस्टर जान का अपना है और दूसरा पोस्टर फिल्म में उनकी नायिका बनी डायना पेंटी का है। जान और डायना पेंटी ने सोशल मीडिया पर अपने अपने लुक वाले नए पोस्टर रिलीज किए। इन पोस्टरो के साथ लिखी पोस्ट में दोनों के फिल्म मे किरदारों के नाम भी जाहिर हो रहे हैं।

दोनों ही फिल्म में भारतीय सेना के अधिकारियों का रोल कर रहे हैं, जिनमें जान के किरदार का नाम अश्वत है, तो डायना पेंटी के किरदार का नाम अंबालिका है। पहली बार दोनों ने किसी फिल्म में साथ काम किया है। जान अब्राहम द्वारा अपने प्रोडक्शन में बनाई जा रही ये फिल्म 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा किए गए परमाणु परीक्षणों को लेकर हुई घटनाओं पर बनी है, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है।

अभिषेक शर्मा इससे पहले तेरे बिन लादेन बना चुके हैं। सैफ अली के साथ काकटेल और फिर हैप्पी भाग जाएगी फिल्मों में काम कर चुकी डायना पेंटी की हाल ही में फिल्म लखनऊ सेंट्रल रिलीज हुई है, जिसे बाक्स आफिस पर कोई सफलता नहीं मिली।