आचार संहिता लागू होते ही हटने लगे पोस्टर, बैनर

0
575

गोपेश्वर। चमेाली में लोक सभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के साथ प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। सोमवार को प्रशासन ने पालिका व नगर पंचायतों की मदद से सार्वजनिक संपत्तियों पर लगे पार्टियों के पोस्टर, बैनरों को हटना शुरू कर दिया है।
जिला निर्वाचान अधिकारी स्वाती एस भदौरिया के आदेशों के बाद जिले में गोपेश्वर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग अन्य सभी नगरों मे लगी प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों व हाईवे पर लगी प्रचार सामग्री को हटाने के लिये संबंधित विभागों को निर्देश दे दिये गये हैं।