उत्तराखंड के डाकियों को भारतीय पोस्ट से मिला ‘स्मार्टफोन’ का तोहफा

0
1608

हल्दवानी और देहरादून के पोस्टमैनस को अब डाक डिलीवरी ऑनलाइन मॉनिटर करने के लिए स्मार्टफोन मिल चुके हैं, प्रौद्योगिकी पोस्टिंग द्वारा मौजूदा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इंडिया पोस्ट की यह एक नई शुरुआत है।

उत्तराखंड डाक सेवाओं के निदेशक वी. के. सिंह ने कहा कि यह परियोजना बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण हल्द्वानी और देहरादून के केवल शहरी केंद्रों को ही कवर करेगी। दो शहरों के शहरी केंद्रों के पोस्टमैन को स्मार्टफोन दिया गया है जो एंड्रॉइड सिस्टम पर काम करते हैं।

फोन में एम्बेडेड एक इंटरनेट पैकेज बार-कोड वाले मेलों की डिलीवरी के बारे में पोस्टमेन को अपडेट करने में मदद करता है, जैसे रजिस्ट्रियों, स्पीड पोस्ट और मनी ऑर्डर। सामान्य मेलों की डिलीवरी, जिसमें बार कोड नहीं होता उनको इसके माध्यम से ट्रैक नहीं किया जा सकेगा।

परियोजना के तहत, पोस्टमेन स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए, ‘पोस्टमैन’ नामक ऐप डाउनलोड करेगें।यह डाक विभाग द्वारा निर्मित एप, केंद्रीय सर्वर से जुड़ा हुआ है और इसमें डिलीवरी विवरण लिखा होगा।

हल्दवानी के डाकिया राम सिंह रोतेला ने कहा,”यह एप्लिकेशन हमारे लिए सुविधाजनक है क्योंकि इसमें डिलीवरी की जानकारी ऑनलाइन अपडेट किए जाते हैं; इसके होने से हमें डिलीवरी की जानकारी पाने के लिए देर रात तक कार्यालय में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके जरिए कनेक्टिविटी ना होने की स्थिति में जब भी कनेक्टिविटी वापस आएगी सारी सूचना एक साथ दी जाएगी।

पोस्टमैन लक्ष्मी धर भट्ट  को जो स्मार्टफोन मिला है वह उसमें काम करना सीख गए है। वह बताते हैं, “ऐसा लग रहा था मुश्किल होगा लेकिन जितना मुश्किल सोचा था नहीं है, मैं ऐप का संचालन कर ले रहा हूं, जो उपयोगकर्ता के लिए बिल्कुल अनुकूल है।” रौतला ने कहा, “प्रयोग की गई तकनीक बहुत सरल है।”

आज के  युग में जब सब कुछ डिजीटल हो चुका है और डाकिया को बहुत कम चिट्ठियां मिलती है, तब भारत पोस्ट ने प्रासंगिकता रखने के लिए एक नए रास्ते की खोज की है। शहरी क्षेत्रों में डाकघर में लोगों को बायो-डाटा भी नौकरी पोर्टल पर पोस्ट किया जा सकता है और मोबाइल सिम कार्ड को रिचार्ज किया जा सकता है।

पारंपरिक उत्पादों से राजस्व के बाद भारत पोस्ट ने ई-उत्पाद की पेशकश शुरू कर दी है। एक बटन के क्लिक पर नकदी के ट्रांसफर के लिए ई-मनी ऑर्डर लॉन्च किया गया है।