लोस चुनाव लड़ने काे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का नाम चर्चा में, करन माहरा ने लगाया विराम

    0
    258
    माहरा

    लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुका है। ऐसे में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां उत्तराखंड में भी देखने को मिल रही है। चुनाव के दृष्टिगत सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। वहीं दावेदारी करने वाले भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बात करें तो इसमें लगातार बैठकों का दौर जारी है। वहीं कांग्रेस में भी बैठकों का क्रम लगातार चल रहा है। चुनाव लड़ने को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का नाम चर्चा में है, लेकिन उन्होंने उस पर विराम लगा दिया है।

    बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि मुझे भी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने मेरा नाम लोकसभा चुनाव के लिए उठाया है, लेकिन मैंने कोई दावेदारी नहीं की है। यदि संगठन कोई जिम्मेदारी मुझे सौंपता है तो मैं उसको निभाने के लिए तैयार हूं। हम संगठन के हिसाब से चलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार अपनी तैयारी में जुटी हुई है। तमाम दिग्गज नेता उत्तराखंड आ रहे हैं।