‘साहो’ के लिए प्रभास और श्रद्धा कपूर को मिली भारी भरकम फीस

0
568
साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फिल्म ‘साहो’ जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रभास जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में प्रभास बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के अपोजिट दिखाई देंगे। प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। सुजीत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘साहो’ 2019 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। मेकर्स ने प्रभास-श्रद्धा कपूर को ‘साहो’ में काम करने के लिए भारी भरकम फीस दी है।
‘साहो’ का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स ने सुपरस्टार प्रभास को 100 करोड़ रुपये दिए है। प्रभास के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए 7 करोड़ रुपये लिए है। इसके साथ ही वो हाईएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई है। श्रद्धा छिछोरे, स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में भी नजर आनी वाली है। ‘साहो’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। प्रभास तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं।
फिल्म ‘साहो’ का  एक गाना ‘इन्नी सोनी’ पिछले दिनों रिलीज हुआ। गाने में खूबसूरत लोकेशंस, बर्फ की वादियों के बीच प्रभास और श्रद्धा का रोमांस शानदार नजर आ रहा है। इस गाने को गुरु रंधावा और तुलसी कुमार ने गाया है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का गाना ‘साइको सइयां’ रिलीज किया था, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। फिल्म में ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, एवलिन शर्मा मुख्य भूमिका में होंगे।