ठग आफ हिंदोस्तां में आमिर-अमिताभ के साथ प्रभुदेवा का गाना

0
818

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दिग्गज डांस डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ एक गाने की शूटिंग का उल्लेख किया था, लेकिन फिल्म का नाम नहीं बताया था। इसी को लेकर अंदाज लगा कि ये गाना अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 102 नाट आउट के लिए होगा, जिसमें बच्चन के साथ 26 साल बाद ऋषि कपूर भी काम कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन के साथ प्रभुदेवा की इस फिल्म का ये नाम गलत साबित हुआ। अब खबर मिली है कि ये गाना यशराज की नई फिल्म ठग आफ हिंदोस्तां के लिए फिल्माया गया, जिसमें उनके साथ साथ आमिर खान ने भी हिस्सा लिया। आमिर खान के साथ भी प्रभुदेवा ने पहली बार काम किया है, ऐसा यशराज की टीम का कहना है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी हैं। ये फिल्म अगले साल नवंबर में रिलीज होगी। इसका निर्देशन धूम सीरिज की फिल्मों का निर्देशन करने वाले विजया कृष्णा आचार्य कर रहे हैं।