ऋषिकेश के लाल प्रदीप रावत का पार्थिक शरीर पहुंचा जौलीग्रांट

0
1094

ऋषिकेश, प्रदीप रावत का पार्थिक शरीर पहुंचा जौलीग्रांट। कश्मीर के उड़ी सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए ऋषिकेश के राइफलमैन प्रदीप रावत शहीद हो गया, शहीद का पार्थिव शरीर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा जहां पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश पर प्राण न्योछावर करने वाले ऋषिकेश के प्रदीप रावत को राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे और उन्हें भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि शहीद को दी गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश से विधायक हैं और उनकी विधानसभा से बीते 2 माह में 3 जवान देश के लिए शहीद हुए हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “हमारा प्रदेश सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और यहां के वीर सीमाओं की रक्षा करते हुए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं ,उत्तराखंड पहला ऐसा देश का राज्य है जो अपने शहीदों को सम्मान देता है और उनके परिवार के एक सदस्य को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी भी दे रहा है।

एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि के बाद शहीद के शव सेनिक सम्मान के साथ उनके घर ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया जहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक हर उनके परिजन मौजूद थे कल सुबह पूर्णानंद घाट पर शहीद प्रदीप रावत को अंतिम विदाई दी जाएगी।