गर्भवती महिला ने शिशु को जन्म देने के बाद एंबुलेंस में तोड़ा दम

0
609

ऋषिकेश। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से ऋषिकेश के लिए रेफर की गई एक गर्भवती महिला की रास्ते में मौत हो गई, जबकि उसके नवजात शिशु को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के जच्चा-बच्चा वार्ड में रखा गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की रात छाया भंडारी उम्र 21 वर्ष पत्नी जोना भंडारी निवासी कैलाली जिला गांव सुखट नेपाल, हाल निवासी बसंत बिहार गोपेश्वर चमोली को गंभीर हालत में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। छाया को खून की कमी होने के कारण ऋषिकेश रेफर किया गया था। उसने रास्ते में ही एंबुलेंस में शिशु को जन्म दिया और इसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत का कारण चिकित्सकों द्वारा खून की कमी का होना बताया गया है। चिकित्सकों ने नवजात शिशु को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय के जच्चा बच्चा केंद्र में रखा है।