निरोगी बनाने में अहम भूमिका निभाएगी लैब: अग्रवाल

0
885

रुद्रपुर, 20 कल्याणी व्यू केशव मार्ग पर भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धर्मार्थ स्थापित की गई भारत पैथ लैब का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री अजय दत्ता, सेवा प्रकल्प के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डालचंद्र, संघीय अध्यक्ष केशव दत्ता गुप्ता, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री संजीव कुमार बंसल व विधायक राजकुमार ठुकराल ने संयुक्त रूप से किया। विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्था का यह कार्य निश्चित ही समाज को निरोगी बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित होगा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि, “भारत विकास परिषद हमेशा समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भूमिका निभाता है, जो समाज के लिए अनुकरणीय है।” विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि, “लैब की स्थापना के लिए उनके स्तर से जो भी मदद होगी वह करेंगे।” पैथ लैब में पूर्णतया स्वचालित अत्याधुनिक मशीनों के जरिए लोगों के विभिन्न टेस्ट होंगे, ट्रस्ट ने उच्च योग्यता प्राप्त पैथोलॉजिस्ट एवं टैक्निशियन नियुक्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि, “लैब का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को कम मूल्य पर चिकित्सा जांचों की सुविधा मुहैया कराना है, लेकिन लैब की सुविधाएं समस्त समाज के लिए उपलब्ध रहेंगी। लैब द्वारा वर्तमान में बाजार में प्रचलित दरों से लगभग आधी दरों पर समस्त मेडिकल जांचों की सुविधा प्रदान की जाएगी।”

ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील खेड़ा ने बताया कि, “लैब की स्थापना के साथ ही भारत पैथ लैब द्वारा मधुमेह की जांच का एक व्यापक अभियान प्रारंभ कर रहा है। जिसमें प्रथम व द्वितीय चरण में पूर्णतया निशुल्क जांच की जाएगी। तृतीय चरण की जांच रियायती दर पर अल्प शुल्क पर की जाएगी। अल्प आयु के लोगों को यदि मधुमेह की जानकारी समय से मिलेगी तो उनके शरीर के अन्य अंग प्रभावित होने से बच जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि, “यह कार्य समाज के आर्थिक सहयोग से होगा। इसके लिए उन्होंने डोनर आफ द डे की व्यवस्था की है, समाज के लोग आगे बढ़ कर इस कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करें, क्योंकि यह कार्यक्रम आम लोगों के सहयोग से ही चलेगा।”