गोपेश्वर। चमोली जिले के भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 20 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलने वाले विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसके लिए शनिवार को भरारीसैंण में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी हुई।
अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान भराड़ीसैण में की जानी वाली सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को जल्द चाक-चौबंद कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते व्यवस्थाओं का प्लान सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपलब्ध करा दें। उन्होंने सत्र के सफल आयोजन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भली-भांति करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही व चूक को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान आवश्यक सेवाओं को दुरुस्त रखने के साथ-साथ बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा को भी दुरुस्त रखना होगा क्योंकि कई बार आवश्यक दस्तावेज मंगाने व भेजने में विलंब के कारण परेशानियां उठानी पड़ती है। जिलाधिकारी ने लोनिवि, एनएच, ऊर्जा, जल संस्थान, पेयजल निगम और मेडिकल आदि प्रमुख विभागीय अधिकारियों को भराड़ीसैण में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने गौचर, भराड़ीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हेलीपैडों में फायरब्रिगेड, सेफहाउस आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा आदिबद्री-गैरसैंण मोटर को ठीक करने के निर्देश एनएच लोनिवि अधिकारियों को दिये। उन्होंने बर्फबारी की संभावना को दृष्टिगत एनएच को स्नो-कटर की व्यवस्था तथा लोनिवि को जेसीबी मशीन उपलब्ध रखने को कहा। सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा भवन सहित विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने हेतु बैरिकेटिंग के प्वांइट भी चयनित करने के लिये पुलिस विभाग को कहा।
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विधानसभा भवन के परिसर, सभामंडप एवं आॅफिसों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। बताया गया कि सीएम आॅफिस का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, सीएमओ डॉ भागीरथी जंगपांगी, एसडीएम गैरसैंण स्मृता परमार, कर्णप्रयाग एसडीएम केएन गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।