(देहरादून) लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतगणना के लिए कार्मिकों को दो शिफ्ट में तैनात किया जाएगा। इसके लिए 12 सौ कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कार्मिकों को 30 अप्रैल से मतगणना का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
टिहरी की सात और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की तीन विधानसभाओं की मतगणना रायपुर स्पोर्टस कॉलेज में होगी। मतगणना के लिए सभी विधानसभा के उप निर्वाचन अधिकारियों को शासन में ट्रेनिंग दी जा रही है। 25 अप्रैल को एआरओ की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी।
इसके बाद जनपद में मतगणना कार्य में शामिल कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। नोडल अधिकारी कार्मिक सीडीओ जीएस रावत ने बताया कि मतगणना के लिए दो शिफ्ट में कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इसके लिए मतगणना में पहले से अनुभव रखने वाले 12 सौ कार्मिकों को तैनात किया जाएगा।
विभागों से कार्मिकों की सूची मांगी जा रही है। 28 अप्रैल तक सूची मिल जाएगी। इसके बाद 30 अप्रैल से कार्मिकों को मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल कार्मिकों और एक टेबल एआरओ की होगी। जहां कम से कम 11 और सबसे अधिक 16 राउंड में मतगणना की जाएगी।
प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक
मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक तैनात किए जाएंगे। इसमें सुपरवाइजर, गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक तथा एक स्पेशल कार्मिक तैनात रहेगा। इसके अलावा पूरी टेबल की मॉनिटङ्क्षरग उप निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक भी करेंगे।