युवा महोत्सव की तैयारियां तेज, मुख्यमंत्री युवाओं से होंगे सीधे मुखातिब

0
646

(देहरादून) उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं सेवायोजन की ओर से आगामी छह मार्च को परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव की तैयारियां जोरो पर है।
युवा सम्मेलन के नोडल अधिकारी डाॅ. पंकज पाण्डेय ने बताया कि परेड ग्राउण्ड में छह मार्च को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में विभिन्न जनपदों के लगभग 10 हजार स्कुली बच्चें और युवा शामिल होंगे और परेड ग्राउण्ड में विभिन्न विभागों की 30 स्टाॅल लगेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बच्चों से सीधे मुखातिब होंगे। बिजनेस क्षेत्र से जुड़े 6-7 अनुभवी व्यक्ति बच्चों और युवाओं से अपने अनुभव साझा करेंगे तथा बच्चों और विभिन्न फिल्ड के अनुभवी लोगों के बीच इन्अरएक्टिव (आपसी वार्तालाप) भी हो सकेगा। जिससे बच्चों और युवाओं को अपने कैरियर निर्माण में सहायता मिलेगी और जीवन में स्वयं के बिजनेस करने की प्ररेणा मिल सकेगी। बीते एक मार्च को इस संबध में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिलाधिकारी चार मार्च को पुनः समीक्षा बैठक करेंगे।