चमोली जिले के ऐतिहासिक धार्मिक एवं स्थानीय लोगों की अास्था से जुड़ा रूपकुंड महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी शाह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि बेदनी में आयोजित होने वाला रूपकुंड महोत्सव हमारी धार्मिक अस्था से जुड़ा है, जो मां नंदा राजजात यात्रा का एक मुख्य पड़ाव भी है। हर साल यहां मां राजराजेश्वरी की लोकजात यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता है। जिला पंचायत अध्यक्षा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तीन दिनों तक चलने वाले मेला अवधि के दौरान विभागीय संशाधनों एवं सुविधाओं से मेला समिति को पूरा सहयोग करें। उन्होंने पुलिस, लोनिवि, पेयजल, वन, स्वास्थ्य, उरेडा, उद्यान, स्वजल, पर्यटन आदि विभागों को आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिये।
थराली विधायक मगन लाल शाह ने कहा कि स्थानीय लोगों की आस्था से जुड़े इस मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। मेला समिति को आर्थिक सहायता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्य पर्यटन मंत्री से भी वे वार्ता करेंगे। उन्होंने अपनी विधायक निधि से भी आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख थराली राकेश जोशी, मेला समिति के अध्यक्ष जीत सिंह दानू, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह, उपजिलाधिकारी थराली सीएस डोभाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस यादव, ईई लोनिवि डीएस रावत, डीएचओ एसएल शाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।