बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में दो दिन का समय बाकी है। नगर पंचायत बदरीनाथ ने मुख्य पुजारी रावल के आवागमन मार्ग को रोजाना सेनेटाइज करने के लिए दो कर्मचारियों की नियुक्ति की है।
नगर पंचायत का धाम में सफाई और सेनेटाइजेशन पर पूरा जोर है। बामणी गांव सहित बदरीनाथ धाम के नौ मुख्य स्थानों पर हाईमास्क लाइट लग चुकी है। इस वर्ष भी कोरोना की साया में कपाट खुलने हैं। इसकी सभी तैयारियां देवस्थानम बोर्ड ने कर ली हैं। बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने कोरोना गाइड लाइन और एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित के अनुसार नगर पंचायत का 21 सदस्यीय दल 14 अप्रैल को बदरीनाथ पंहुच गया था। बर्फ हटाई गई। पैदल रास्तों को तैयार किया गया। शौचालयों की मरम्मत की गई। धाम को सेनेटाइज किया गया गया। सरकारी दफ्तरों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर को प्रतिदिन दो बार सेनेटाइज किया जा रहा है। बदरीनाथ पहुंचने वाली हर गाड़ी को सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है।बदरीनाथ के समीप बामणी गांव सहित आईएसबीटी, टैक्सी व पार्किग स्थलों समेत कुल नौ स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगा दी गई है।