नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी, पुलिस की रहेगी सख़्त नज़र

0
1113
मसूरी

नया साल आने वाला है और इसके स्वागत के लिये राज्यभर में तैयारियां ज़ोरों पर है। चाहे वह युवा वर्ग हो या फिर बुजुर्ग लोग, नये साल की धूम तो हर किसी के लिए उत्सव जैसी है। हर साल की तरह इस साल भी देहरादून और पहाड़ी क्षेत्र मसूरी के सभी बड़े व छोटे होटल व्यव्सायी पर्यटकों को लुभाने के लिए अलग अलग थीम से अपने होटलों को सजा रहें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनके होटल में आए और दस्तक दे रहे नये साल का मजा ले सकें। पहाड़ो की रानी मसूरी में लगभग सभी होटल और रेस्टोरेंट व्यव्सायीयों ने आने वाले साल में पर्यटकों को लुभाने के लिए अपनी कमर कस ली है, तरह तरह के माध्यम जैसे कि डी.जे,गेम्स,थीम पार्टी,और लाजवाब खाने से वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रह हैं।

होटल व्यव्सायी रजत अग्रवाल ने बताया कि 30,31 और 1 तारीख मसूरी में पीक टाईम होता है और इस टाईम सभी होटल फुल टैरिफ लेते हैं। नए साल के स्वागत में सभी होटलों को सजाया जाता है,रंग बिरंगी लाईटें लगाई जाती है,डी.जे,बोनफायर और लैविस बुफे कि व्यव्स्था भी की जाती है। उन्होंने बताया कि मसूरी के लगभग सभी होटलों में म्यूजिक व बैंड को परफार्म करने कि इजाजत है लेकिन अगर किसी होटल में कुछ स्पेशल परफार्मेंस जैसे कि टी.सीरीज या सोनी कंपनी का प्रदर्शन करवाना चाहते हैं,तो उसके लिए पब्लिक परफारमेंस लाइसेंस लेना पड़ता है। रजत ने बताया कि मसूरी की मेजर पार्टियां यहां के बड़े होटल जे.डब्लू मैरियाट, फार्चून, जे.पी रेजीडेन्सी और ब्रेन्टवुड होटल में होगी। देहरादून के फोर पाइंट बाइ शेराटन होटल में भी नए साल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सभी की तरह यहां भी बेहतरीन बुफे के साथ लाइव म्यूजिक बैंड, डी.जे की व्यव्स्था होगी 

जश्न तो होगा ही लेकिन जोश में होश को बैठने वाले लोगों के लिये चेतावनी भी है। राज्य पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती करने के लिये कमर कस ली है। शहर में जगह जगह पुलिस पिकेट लगाई जायेंगी और खास इलाकों में पुलिस की गस्त भी बढ़ाई जा रह ही ै। हम उम्मीद ये ही करेंगे कि नये साल का आगाज़ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पूरे जोश से मनाये लेकिन इन सबके बीच एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह अपना और अपने आस पास के लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखें।