बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व आयोजन की तैयारियां शुरू

0
274
चारधाम यात्रा

चमोली जिले में इस वर्ष कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू होने से पूर्व आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर स्थानीय लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीते दो वर्षों से कोरोना की पाबंदियों के चलते धार्मिक आयोजन सादे समारोह में आयोजित किये जा रहे थे।

चमोली में प्रतिवर्ष बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू होने से पहले जहां जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में तिमुंडा कौथीग और गरुड़ छाड़ का आयोजन किया जाता है। सलूड़ गांव में विश्व धरोहरों में शामिल रम्माण मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन वर्ष 2020-2021 में कोरोना की पाबंदियों के चलते आयोजनों को सीमित लोगों की मौजूदगी में परम्परा निर्वहन के लिये आयोजित किया गया।

ऐसे में अब दो वर्षों बाद इस वर्ष आयोजनों की भव्य रूप से आयोजित करने को लेकर आयोजन समितियों की ओर तैयारियां की जा रही हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोशीमठ ब्लाॅक के सलूड़-डुंग्रा गांव में आयोजित होने वाला रम्माण मेला जहां 26 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा वहीं जोशीमठ नृसिंह मंदिर में 30 अप्रैल को तिमुंडा और पांच मई को गरुड़ छाड़ मेले के आयोजन के बाद आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिये खोल दिये जाएंगे।