मतदान केंद्रों की तैयारी एक सप्ताह में हो पूरी: डीएम

0
597

उधमसिंह नगर,  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने कलेक्ट्रट सभागर में निर्वाचन के लिए बनाये गये नोडल व सह नोडल अधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे।

उन्होंने कहा किसी भी सरकारी व अर्द्ध सरकारी सम्पत्ति पर किसी भी प्रकार की निर्वाचन से सम्बन्धित प्रचार सामग्री को शीघ्र हटाया जाय। आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी राजनैतिक दल द्वारा किसी प्रकार का सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं किया जायेगा। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि निर्वाचन के दौरान जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम 24 की तर्ज पर कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत, रेम्प सहित सभी आवश्यक व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर दुरस्त हो जानी चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि उड़न दस्ता टीम, निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम व वीडियो अवलोकन टीम अपना कार्य आज से ही शुरू कर दे।