ऋषिकेश में एक से सात मार्च तक प्रस्तावित इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में देश-दुनिया से पर्यटक जुटेंगे। गढ़वाल मंडल विकास निगम इसकी तैयारी में जुट गया है। जल्द फेस्टिवल के कार्यक्रम जारी किए जाएंगे।
जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक ज्योति नीरज खैरवाल ने ऋषिकेश पहुंच कर इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल के आयोजन पर चर्चा की। यहां गंगा रिसोर्ट में फेस्टिवल के दौरान देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए उन्होंने जरूर व्यवस्थाएं जुटाने के लिए अभी से तैयारी करने को कहा। मौके पर बताया कि पिछले वर्षों तक फेस्टिवल में अकेले करीब आठ हजार विदेशी पर्यटक शामिल हुए हैं। ऐसे में इस बार पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
एमडी खैरवाल ने कहा कि, “फेस्टिवल में शामिल होने वाले योगाचार्य व कार्यक्रम के शेड्यूल आदि पर जल्द फैसला होगा।” इस मौके पर जीएमवीएन के महाप्रबंध पर्यटन बीएल राणा ने पर्यटकों को आकर्षण करने वाली योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सोशल मीडिया के अलावा निगम के देशभर में संचालित पीआरओ दफ्तरों में भी इसका प्रचार किया जाएगा। ताकि इंटरनेशनल फेस्टिवल में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आमंत्रित किया जा सके।