स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर

0
553

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस को भव्यता से मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही है। डीएम एसए मुरूगेशन ने मंगलवार को परेड ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए बैरकेटिंग, पेयजल, विद्युत, आवास व बैठने की व्यवस्थाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त की।
डीएम ने परेड ग्राउण्ड में होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबन्द किये जाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। कहा कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान विभिन्न स्थानों से आने वाले आगन्तुकों को व प्रमुख व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जायं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को परेड मैदान में साफ-सफाई के साथ ही अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं को जुटाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मैदान का समतलीकरण एवं बैरकेटिंग कार्य तेजी से कराये जाने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जल संस्थान को विभिन्न स्थलों पर पेयजल टैंकर लगाने को कहा। खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परेड मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए स्टाफ की तैनाती करें। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रमों के अलावा अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में अभी से कार्य तेजी से चलाये जाने के अलावा प्रमुख व्यक्तियों को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे, नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल सहित लोनिवि, खेल विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।