26 जनवरी को राष्ट्रपति देंगे उत्तराखंड के जवानों को पदक

0
950

गणतंत्र दिवस-2017 के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति उत्तराखण्ड पुलिस के निम्न पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान किरेंगे।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (President’s Police Medal for Distinguished Service)

  • श्री रमेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक, सहायक सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर।

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक Police Medal for Meritorious  Service)

  • श्री रोशन लाल शर्मा, सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार
  • श्री हरीश चन्द्र सती, अपर पुलिस अधीक्षक/उप सेनानायक, एसडीआरएफ, देहरादून
  • श्री इन्द्र सिंह राणा, निरीक्षक नागरिक पुलिस, जनपद नैनीताल
  • श्री जीत सिंह पोखरिया, प्लाटून कमाण्डर विशेष श्रेणी 2132, 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर
  • श्री गोविन्द राम, प्लाटून कमाण्डर विशेष श्रेणी 2084, 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर