आज प्रातः भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के बाद राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राजभवन परिसर, देहरादून में वृक्षारोपण किया।
राष्ट्रपति ने राजभवन उद्यान परिसर में औषधीय गुणों से युक्त जिंको बाइलोबा का वृक्ष लगाया। यह विलुप्त होती प्रजाति का औषधीय वृक्ष है। यह वृक्ष डाॅयनासोर के जीवनकाल में बहुतायात में पाया जाता था। वनस्पति जगत में इस वृक्ष को जीवित जीवाश्म(लिविंग फाॅसिल) की उपाधि भी दी गयी है। इस पौधे का प्रयोग चिकित्सा विज्ञान में कैंसर की प्रभावी दवा बनाने के लिए किया जाता है।