महामहिम आईआईटी के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

0
736
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार अक्टूबर को देवभूमि पहुंचेंगे। इस दौरान वह आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके साथ ही कनखल स्थित जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से मुलाकात करेंगे। इसको लेकर आईआईटी रुड़की के छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आईआईटी प्रशासन भी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बेताब है।
चार अक्टूबर को आईआईटी रुड़की में होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति यूजी और पीजी के छात्र-छात्राओं को डिग्रियां बांटेंगे। इसके बाद शाम को उनका हरिद्वार आने का कार्यक्रम है। इस दौरान ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से मिलेंगे। राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे।
आईआईटी रुड़की के प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी की मानें तो राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में आने की इच्छा खुद ही जाहिर की थी। चार अक्टूबर को हमारे बीच राष्ट्रपति की मौजूदगी को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है।