पेट्रोल फिर हुआ सस्‍ता, तीन दिन बाद डीजल की कीमत में भी गिरावट

0
491
Petrol Diesel Prices
File Photo
नई दिल्‍ली, अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच गुरुवार को पेट्रोल के दाम में भी कमी देखी गई। वहीं डीजल की कीमत में भी तीन दिन बाद कमी देखने को मिली है। इंडियन ऑयल के वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्र‍ति लीटर की गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल का भाव छह पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है।
कटौती के बाद चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट 
तेल की कीमत में कटौती के बाद राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 72.23 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गया, जबकि डीजल 65.88 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता, मंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 74.92 रुपये, 77.89 रुपये और 75.04 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। तीन दिन बाद डीजल की कीमत में कटौती के बाद कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भाव क्रमश: 68.15 रुपये, 69.06 रुपये और 69.60 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।