देहरादून में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

0
852
Gold and silver biscuits

देहरादून,  स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सोने-चांदी की मांग में रुची कम होने के चलते देहरादून सर्राफा बाजार में महंगी धातु की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोना 100 रुपये तो चांदी में 300 रुपये प्र​ति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई।

देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही पीली धातु सोना 80 रुपया टूटकर 31,470 प्रति 10 ग्राम तथा गिन्नी पचाय रुपये गिरकर 25,200 प्रति 08 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी 300 रुपये नीचे आकर 37,200 प्रति किलो आ गया। जबकि चांदी सिक्का 10 रुपये उतरक 470 प्रति 10 ग्राम और चांदी तोला पांच रुपये कम होकर 370 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है ​कि सीजन होने के बावजूद घरेलू बाजार में महंगी धातु सोने-चांदी की मांग कम होने के चलते कीमतों में लगतार कमी देखेन को​ मिल रहा है।

देहरादून सर्राफा मंडी में सोने-चांदी का भाव:-
24 कैरेट :31,470 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट :30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 29,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 25,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,450 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी :25,200 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी सिक्का : 470 रुपये 10 ग्राम
चांदी : 370 रुपये प्रति तोला