भारत की टिकटों के दाम बढ़े

0
473
Poster of Bharat

मुंबई, जब भी किसी बड़े मौके पर किसी बड़े स्टार की फिल्म रिलीज होती है, तो सिनेमाघरों के मालिक टिकट दरों में बेतहाशा वृद्धि करके आम दर्शकों की परेशानियां बढ़ा देते हैं। खास तौर पर महानगरों के मल्टीप्लेक्स थिएटरों के टिकटों के दाम दोगुने तक बढ़ जाते हैं। दीवाली, ईद, क्रिसमस, 26 जनवरी, 15 अगस्त जैसे मौकों पर रिलीज होने वाली फिल्मों के रिलीज के वक्त मल्टीप्लेक्स थिएटरों में टिकटों के दाम बढना तय हो जाता है।

इस बुद्धवार को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म भारत के साथ भी यही किया गया। विगत शुक्रवार से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हुई, लेकिन एडवांस बुकिंग पर ही टिकटों की दरों में चालीस से सत्तर प्रतिश्त तक की बढ़ोत्तरी की खबरें मिल रही हैं। रिलीज वाले दिन और इसके बाद के चार दिनों के लिए भारत देखने वाले दर्शकों को टिकटों के लिए दोगुने से भी ज्यादा दाम चुकाना पड़ा।

मुंबई में भारत के टिकट की न्यूनतम कीमत दो सौ रु कर दी गई है, जबकि अधिकतम कीमत आठ सौ रु मानी जा रही है। अब तक इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में सत्तर प्रतिश्त बिक्री की खबरें मिल रही हैं। बड़े मौके पर टिकटों की दरों में वृद्धि को मल्टीप्लेक्स के प्रंबधक ये कहकर न्यायसंगत ठहराने की कोशिश करते हैं कि इन मौकों पर ही उनकी कमाई से वे फिल्मों के घाटे का संतुलन कर पाते हैं। उनका तर्क है कि जब दर्शक सिनेमाघरों में नहीं आते, तो ये नुकसान उनका ही होता है और इतनी महंगाई के दौरा में तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग करना आसान भी नहीं है।

फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना है कि रिलीज के बाद शुरुआती तीन-चार दिनों में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए फिल्म निर्माताओं से लेकर बडे सितारे तक इन फैसलों में मल्टीप्लेक्स थिएटरों के मालिकों के साथ खड़े नजर आते हैं।