सप्ताह में सोना 500 और चांदी में 770 रुपये की तेजी

0
510
Gold and silver biscuits
नई दिल्ली, अन्तरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत बढ़ने से घरेलू बाजार में भी इनके दाम लगातार दूसरे सप्ताह बढ़े हैं। समाप्त हुए सप्ताह में सोना 500 रुपये की साप्ताहिक तेजी के साथ 33,620 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 770 रुपये की बढ़त के साथ 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क के सर्राफा बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह सोना हाजिर 35.10 डॉलर यानी 2.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,340.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 18 और 19 जून को होने वाली बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इससे निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है और पीली धातु महंगी हुई हैं। वैश्विक बाजार में चांदी हाजिर भी गत सप्ताह 0.44 डॉलर यानी 2.94 प्रतिशत की बढ़त में 14.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
आलोच्य सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 500 रुपये महंगा होकर सप्ताहांत पर 33,620 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया जो 02 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ शनिवार को 33,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,700 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर बीते सप्ताह 770 रुपये महंगी हुई और 10 मई के बाद के उच्चतम स्तर 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 965 रुपये चमककर सप्ताहांत पर 37,345 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे