प्रधानमंत्री ने अनुष्का शर्मा को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा

0
738

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर आमंत्रित किए जाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। अनुष्का शर्मा इन दिनों भारत सरकार की महिलाओं के कल्याण वाली कई योजनाओं के प्रचार का हिस्सा हैं। अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर वे खुले में शौच न करने और घर में शौचालय बनवाने के अभियान का प्रचार कर चुकी हैं।

कहा जाता है कि प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर अनुष्का को इस अभियान में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। अतीत में प्रधानमंत्री बालीवुड और टीवी के कई सितारों को इस अभियान का हिस्सा बना चुके हैं। सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, प्रसून जोशी, अनुपम खेर से लेकर कामेडियन कपिल शर्मा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम को मोदी ने इस अभियान के साथ जोड़ा।