नरेंद्र मोदी पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट भव्य स्वागत में उतरे उत्तराखंड के नेता

0
874

ऋषिकेश, उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बनने के बाद आज तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि पधारे हैं। पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत के लिये वहां मौजूद राज्यपाल केके पॉल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुके देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

राज्यपाल, मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के अलावा 22 मंत्री व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। यहां से पीएम सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। वहां बाबा केदार के दर्शन के बाद केदारपुरी पुनर्निर्माण की आधारशिला रखेंगे। पीएम के साथ सूबे के मुखिया भी केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं।