प्रधानमंत्री मोदी रिकॉर्ड 4.75 लाख मतों से जीते

0
627
वाराणसी, 23 मई (हि.स.)। देश की सबसे हाई प्रोफाइल संसदीय सीट वाराणसी पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 लाख 75 हजार 169 मतों से जीतकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। मोदी के जीत की घोषणा होते ही पूरे शहर में होली और दिवाली का एक साथ नजारा दिखा। आम लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देने के साथ ही जमकर आतिशबाजी करते रहे। इस दौरान युवा कार्यकर्ता और भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े की थाप पर देर तक थिरकते रहे।
अन्तिम चक्र की मतगणना के बाद प्रधानमंत्री को कुल 6 लाख 68 हजार 767 मत मिले। गठबंधन की शालिनी यादव को 1 लाख 93 हजार 598 और कांग्रेस के अजय राय को 1 लाख 51 हजार 772 मत मिले। प्रधानमंत्री ने अन्तिम चक्र तक विरोधी दलों के उम्मीदवारों से एकतरफा बढ़त बनाये रखी। चुनाव में नोटा के भी कुल 3983 मत मिले।
इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने 63.42 फीसदी मत हासिल करके वाराणसी में जीत का अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पिछली बार मोदी ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 मतों से हराया था। वर्ष 2014 में तब भाजपा के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को कुल 5,81,022 मत मिले थे। दूसरे स्‍थान पर रहे आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मत मिले थे।
लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी में सातवें चरण में 19 मई को 56.97 फीसद मतदान हुआ था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कुल 32 फीसद मत पाकर जीत हासिल की थी। मत फीसद के लिहाज से प्रधानमंत्री की जीत का आंकड़ा पूर्वांचल में सर्वाधिक है। प्रधानमंत्री ने पोस्टल बैलेट की गिनती और प्रथम राउन्ड की  मतगणना में ही 11252 मतों से बढ़त बना ली थी।