प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को केदारनाथ दौरा के बाद उत्तराखंड में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण और गर्भ गृह से सीधे लाइव प्रसारण पर सवाल उठाया है तो भाजपा ने कांग्रेस को हताश और निराश बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से राज्य में भावी योजनाओं को पंख लगेंगे।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हर जिले में स्थित 12 शिवालयों में जलाभिषेक कर धार्मिक संदेश देने की कोशिश की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने देहरादून के रायपुर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। वहीं देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री की ओर से देवस्थानम बोर्ड पर कुछ ना कहे जाने पर नाराजगी जाहिर की है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री के दौरे को आध्यात्मिक कम राजनीतिक ज्यादा बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का राज्य में स्वागत है लेकिन पद के साथ वर्षों से चली आ रही व्यवस्था को आदर करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने केदारधाम में गर्भ गृह से सीधे लाइव प्रसारण चलाकर परंपरा को तोड़ने का काम किया है। इससे उत्तराखंड वासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। बाबा केदार के मंदिर से कोई भी तस्वीर खींचना या फिर वीडियो बनाना प्रतिबंधित है लेकिन जिस तरीके से प्रधानमंत्री ने वहां से सीधा लाइव प्रसारण कराया है उससे राज्य की परंपरा को नुकसान पहुंचाया गया है।
गोदियाल ने कहा कि भगवान बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की है कि हे भगवान 2013 जैसी आपदा अब हम को मत दिखाना। इंसान गलती का भरा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी माफ करना।
उधर, भाजपा ने कांग्रेस के इस मुहिम पर पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस भाजपा से प्रेरित होकर देवालयों की ओर आ रही है लेकिन भाजपा जन कल्याण की भावना से शिवालयों की ओर जाती रही है। कांग्रेस का मकसद राजनैतिक स्वार्थ है। भाजपा के अच्छे कार्यों का अनुसरण और प्रशंसा भी बिना राजनैतिक स्वार्थ के हो तो बेहतर है।
भाजपा के पास खुशहाल उत्तराखंड का रोडमैप
कौशिक ने कहा कि भाजपा के पास खुशहाल उत्तराखंड का रोडमैप है। केदारनाथ दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भावी योजनाओं की घोषणा कर इसे पुख्ता भी कर दिया है। देश- दुनिया में उत्तराखंड की छवि निखर कर सामने आती है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में केदारनाथ तक सड़क मार्ग और हेमकुंड तक रोप वे बनाने का उल्लेख कर उत्तराखंड के पर्यटन में क्रान्तिकारी बदलाव का विजन प्रस्तुत किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि 10 साल में उत्तराखंड पर्यटन के जरिए खुशहाल राज्य होगा।
केदारनाथ धाम में तेजी से हो रहा विकास: तीर्थ पुरोहित
तीर्थ पुरोहित बृजेश सती ने कहा कि केदारनाथ धाम का तेजी से विकास हो रहा है, इसमे कोई संदेश नहीं है। आज 400 करोड़ की आधारशिला भी रखी गई है। इतना ही नहीं अगले चरण में होने वाले केदारनाथ पुननिर्माण के कार्यों से भी केदारनाथ धाम का विकास होगा। जिससे बड़ी संख्या में राज्य में पर्यटन और तीर्थाटन निश्चित ही बढ़ेगा, लेकिन विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।