प्रधानमंत्री 26 को मसूरी में, नए प्रशासनिक अधिकारियों के बीच

0
726
मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 माह में तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर आने वाले हैं। वह अगले सप्ताह 26 अक्टूबर को मसूरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 26 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Lbsnaa

मोदी अकादमी में 369 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को सम्बोधित करेंगे। इन दिनों अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों का प्रशिक्षण चल रहा है।  बताया जा रहा है कि अधिकारियों के प्रशिक्षण की शुरूआत में ही उन्हें मसूरी आना था, किंतु कार्यक्रम नहीं बन पाया। तब मोदी की बजाय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उक्त कार्यक्रम में पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक बताया जा रहा कि नरेन्द्र मोदी 26 अक्टूबर को अकादमी में पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद वह वहीं रात्रि विश्राम करेंगे और 27 अक्टूबर को वापस दिल्ली लौटेंगे। गौरतलब है कि 6 माह के भीतर प्रधानमंत्री का यह उत्तराखंड में तीसरा और इस अक्टूबर माह में दूसरा दौरा होगा। इससे पूर्व, 20 अक्टूबर को उन्होंने केदारनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए और इस तीर्थस्थल के पुर्ननिर्माण के लिए कई योजनाओं की घोषणा भी की।